#LPG सिलेंडर हुआ इतना महंगा
Explore tagged Tumblr posts
Text
भाजपा की सरकार में महँगाई ले रही भयावह रूप!
LPG सिलेंडरों में 25 ₹ की भारी बढ़ोतरी, कमर्शियल सिलेंडर भी हुआ 75 ₹ महँगा-
LPG Price Hike: 1 सितंबर की शुरुआत महंगाई के झटके के साथ हुई है. तेल मार्केटिंग कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. 14.2 किलो वाले गैर सब्सिडी LPG सिलेंडर के दाम 25 रुपये बढ़ा दिए गए हैं.
LPG सिलेंडर 1 सितंबर से महंगा हुआ
1 सितंबर की शुरुआत महंगाई के झटके के साथ हुई है. तेल मार्केटिंग कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. 14.2 किलो वाले गैर सब्सिडी LPG सिलेंडर के दाम 25 रुपये बढ़ा दिए गए हैं. इतना ही नहीं 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है, इसके दाम प्रति सिलेंडर 75 रुपये बढ़ा दिए गए हैं.
25 रुपये महंगा हुआ LPG सिलेंडर-
इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला LPG सिलेंडर अब 884.5 रुपये का हो गया है. जबकि इसके पहले ये 859.50 रुपये का मिल रहा था. इसके पहले 17 अगस्त को LPG सिलेंडर के दाम 25 रुपये बढ़ाए गए थे.
और इसके पहले 1 जुलाई को LPG सिलेंडर के दाम 25.50 रुपये बढ़ाए गए थे.
मुंबई में भी 14.2 किलोग्राम वाले LPG सिलेंडर का रेट अब 884.5 रुपये है, जबकि अबतक ये 859.50 रुपये था. कोलकाता में LPG सिलेंडर का रेट 886 रुपये से बढ़कर 911 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है. जबकि चेन्नई में LPG सिलेंडर के लिए आज से आपको 900.50 रुपये देने होंगे, जो कि कल तक 875.50 रुपये था. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में LPG सिलेंडर के लिए आपको 897.5 रुपये देने होंगे. गुजरात के अहमदाबाद में LPG के लिए 866.50 रुपये देने होंगे. अभी तक भोपाल में यह सिलेंडर अब 840.50 रुपए में मिल रहा था, जोकि आज से 865.50 रुपए हो गया है.
शहर पुराना रेट नया रेट
दिल्ली 859.50 884.5
मुंबई 859.50 884.5
कोलकाता 886 911
चेन्नई 875.50 900.5
लखनऊ 897.5 922.5
अहमदाबाद 866.50 891.5
भोपाल 840.50 890.5
इस साल 190.50 रुपये महंगा हुआ LPG सिलेंडर
आपको बता दें कि साल 2021 की शुरुआत यानि जनवरी में दिल्ली में LPG सिलेंडर का दाम 694 रुपये था, जिसे फरवरी में बढ़ाकर 719 रुपये प्रति सिलेंडर किया गया. 15 फरवरी को दाम बढ़ाकर 769 रुपये कर दिए गए. इसके बाद 25 फरवरी को एलपीजी सिलेंडर के दाम 794 रुपये कर दिए गए. मार्च में LPG सिलेंडर के प्राइस को 819 रुपये कर दिया गया. अप्रैल की शुरुआत में हुई 10 रुपये की कटौती के बाद घरेलू रसोई गैस के दाम दिल्ली में 809 रुपये हो गए थे. साल भर में देखें तो LPG सिलेंडर के दाम 190.50 रुपये तक बढ़ चुके हैं. जबकि दिसंबर से लेकर अब तक लगभग 300 रुपए सिलेंडर के दाम बढ़ चुके हैं.
कमर्शियल सिलेंडर भी महंगा हुआ-
रसोई गैस सिलेंडर के अलावा, कमर्शियल गैस सिलेंडर भी 75 रुपये महंगा हो गया है. 17 अगस्त को कमर्शियल सिलेंडर के दाम भी 68 रुपये बढ़े थे. अब दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 1618 रुपये की जगह आपको 1693 रुपये का मिलेगा.
THE SAWARNA TIMES MEDIA ✪
1 note
·
View note
Text
लॉकडाउन 5.0 के पहले ही दिन लोगो को लगा बड़ा झटका LPG सिलेंडर हुआ इतना महंगा
लॉकडाउन 5.0 के पहले ही दिन लोगो को लगा बड़ा झटका LPG सिलेंडर हुआ इतना महंगा #cylinder #LPG #india #expensive #lockdown #corona #news
कोरोना वायरस के प्रकोप ने कल लॉकडाउन के पांचवें चरण के पहले दिन एक बड़ा झटका दिया है। रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण लोगों को यह झटका लगा है।
सरकारी नौकरियां यहाँ देख सकते हैं :-
सरकारी नौकरी करने के लिए बंपर मौका 8वीं 10वीं 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन
1000 से भी ज्यादा रेलवे की सभी नौकरियों की सही जानकारी पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
देश की तेल विपणन कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले…
View On WordPress
#LPG सिलेंडर हुआ इतना महंगा#कोरोना वायरस#जधानी दिल्ली#बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर#रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी#लॉकडाउन 5.0#लॉकडाउन 5.0 के पहले ही दिन#लॉकडाउन के पांचवें चरण#सोई गैस सिलेंडर
0 notes
Text
आम आदमी को लगा बड़ा झटका, अब इतना महंगा हुआ घरेलू LPG cylinder Divya Sandesh
#Divyasandesh
आम आदमी को लगा बड़ा झटका, अब इतना महंगा हुआ घरेलू LPG cylinder
इंटरनेट डेस्क। एक बार फिर से घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इजाफा होने से आम आदमी को बड़ा झटका लगा है। सरकारी तेल कंपनियों ने फिर से सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया है। कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत में 25 रुपए का इजाफा किया है।
इससे इस सिलेंडर की कीमत बढक़र 794 रुपए हो गई है। इससे पहले सिलेंडर की कीमत 769 रुपए थी। सिलेंडर की ये बढ़ी हुई कीमत आज से लागू हो गई है।
गौरतलब है कि फरवरी के महीने में गैस सिलेंडर की कीमतें तीसरी बार बढ़ी हैं। इससे पहले 4 फरवरी को 25 रुपए, 15 फरवरी को 50 रुपए और अब 25 रुपए का इजाफा किया गया है।
गैस सिलेंडर की कीमतों में पिछले तीन माह 200 रुपए तक का इजाफा हो चुका है। पिछले साल 1 दिसम्बर को गैस सिलेंडर की कीमत 594 रुपए से बढक़र 644 रुपए की गई थी।
0 notes
Photo
झटका ! अनलॉक के पहले दिन ही आम आदमी को झटका ,LPG हुआ 110 रुपये महंगा
नई दिल्ली :कोरोना वायरस महामारी के बीच आज से लॉकडाउन 5 शुरू हो गया है | इसी बीच इस संकट के दौर में आम आदमी को एक बड़ा झटका ल��ा है बता दें कि आपके रसोई गैस के दामों में फिर एक बार बढ़ोतरी भी हो गई है | तमाम गैस वितरण कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा करने का फैसला किया है | मौजूदा बढ़ोतरी को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है | जैसा की आप को मालूम है है कि माह की प्रथम तारीख को गैस को लेकर समीक्षा होती है जिसमे गैस के दाम घटने और बढ़ने के समीखा की जाती है |
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना-सब्सिडी वाले LPG रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है | वहीँ 14.2 किलोग्राम वाले बिन-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम दिल्लीं में 11.50 रुपये प्रति सिलेंडर महंगा हो गया | अब नई कीमतें बढ़कर 593 रुपए पर आ गई है | अन्य शहरों में भी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम आज से बढ़ाए गए हैं | कोलकाता में 31.50 रुपए, मुंबई में 11.50 रुपए और चेन्नई में 37 रुपए महंगा हो गया है |
9 किलोग्राम LPG रसोई गैस सिलेंडर इतना हुआ महंगा
>> 19 किलोग्राम LPG रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में भी बढ़ोतरी क�� गई है जो पहली जून से लागू हो गए हैं | दिल्ली में 19 किलोग्राम का रसोई गैस सिलेंडर 110 रुपये महंगा हुआ है | इससे पहले गैस सिलेंडर की कीमत 1029.50 रुपये थी जो पहली जून से बढ़कर 1139.50 रुपये पर आ गई है |
>> इसी प्रकार, कोलकाता में इसकी कीमतें बढ़कर 1193.50 रुपये, मुंबई में 1087.50 रुपए और चेन्नई में 1254.00 रुपये पर आ गई है |
महंगा हुआ हवाई जहाज का तेल
1 जून को विमान ईंधन एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में भी इजाफा हुआ है | सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में एटीएफ का दाम 11030.62 रुपए प्रति किलोलीटर बढ़कर 33,575.37 रुपए प्रति किलोलीटर हो गया है | एटीएफ का हवाई जहाज में ईंधन के तौर पर इस्तेमाल होता है |
केरोसीन की कीमतों में कटौती
हालांकि तेल कंपनियों ने केरोसीन की कीमतों कटौती की है | दिल्ली केरोसीन फ्री सिटी घोषित है |इसलिए यहां कीमतें जारी नहीं होती | कोलकाता में 1 जून को एक लीटर केरोसीन की कीमत 12.12 रुपए घटकर 15.73 रुपए प्रति लीटर हो गई, जो पहले 27.85 रुपए प्रति लीटर थी | इसी तरह मुंबई में एक लीटर केरोसीन का भाव 13.96 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में 13.60 रुपए प्रति लीटर हुआ |
https://kisansatta.com/shock-lack-of-common-man-on-first-day-of-unlock-lpg-costs-rs-11037095-2/ #LPGCostsRs110, #ShockLackOfCommonManOnFirstDayOfUnlock LPG costs Rs 110, Shock! Lack of common man on first day of unlock National, Top, Trending #National, #Top, #Trending KISAN SATTA - सच का संकल्प
0 notes